Newsbeat

बहराइच : शिव सैनिकों की पुतला फूंकने की कोशिश को पुलिस ने किया नाकाम,एकनाथ शिंदे से नाराज थे शिव सैनिक

बहराइच : शिव सैनिकों की पुतला फूंकने की कोशिश को पुलिस ने किया नाकाम,एकनाथ शिंदे से नाराज थे शिव सैनिक


के.के.मिश्रा बहराइच

प्रदेश सचिव सत्त्या पंडित के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने पानी टंकी चौराहे पर एकनाथ शिंदे का पुतला फूंकने का किया लेकिन प मुस्तैद पुलिस ने शिवसैनिकों को पुतला फूंकने से रोक दिया ,बल्कि शिवसैनिकों के साथ अभद्रता और बल प्रयोग करते हुए मोबाइल के फोटो और वीडियो को डिलीट कर दिया ,जिसका विरोध में बहराइच शिवसैनिकों ने एक ज्ञापन दिया । इसके पूर्व प्रदेश सचिव ने शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे एक गद्दार है जो भाजपा की कठपुतली के रूप में कार्य करते हुए महाराष्ट्र सरकार को गिराने का प्रयास कर रहा है ,उस गद्दार को शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने एक रिक्शेवाले से ऊपर उठकर पहले नगर सेवक ,विधायक ,मंत्री उंसके लड़के को सांसद बनाया जोकि आज वह सब भूलकर महारष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने की अति महत्वकांक्षा की वजह से वह व्यक्ति ठाकरे परिवार के अहसान को भूल कर भाजपा एजेंट बन गया ,और ऐसे गद्दार का पुतला फूंकने का प्रयास बहराइच शिवसेना कर रही थी ,परंतु उत्तर प्रदेश की पुलिस बीजेपी की एजेंट की तरह कार्य करते हुए न केवल पुतला फूंकने का प्रयास विफल किया ,बल्कि इस कार्य का जो वीडियो और फोटो खींची गई उसे भी जबरदस्ती डिलीट करने कर दिया । जोकि असहनीय अत्याचार है ,और इसका जवाब भाजपा जनता को देना होगा

इस अवसर पर प्रदेश सचिव सत्त्या पंडित ,नगर अध्यक्ष रजवन्त सिंह ,जिला उप प्रमुख बृज भूषण रस्तोगी ,उपप्रमुख संदीप निषाद , छात्र सेना के जिला संयोजक प्रेम कुमार दूबे ,नगर अध्यक्ष आयुष श्रीवास्तव ,आईटी सेना के जिला संयोजक सुनील त्रिपाठी , सेना जिला महासचिव आशीष कश्यप ,राज श्रीवास्तव ,आदि लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button