बहराइच : शिक्षण संस्थाओं में स्थापित करें छात्रवृत्ति हेल्पडेस्क: डीएम
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

बहराइच : शिक्षण संस्थाओं में स्थापित करें छात्रवृत्ति हेल्पडेस्क: डीएम
बहराइच 29 जुलाई। समस्त वर्ग के पूर्वदशम् छात्रवृत्ति कक्षा 9-10 योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन न किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वृहस्पतिवार को देर शाम आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने समस्त कालेज के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या को निर्देशित किया गया कि कालेज परिसर में छात्रवृत्ति हेल्प डेस्क स्थापित करें एवं एडमिशन प्रक्रिया के साथ ही छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को भी भरवा दें, जिससे जनपद के सभी मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति समयान्तर्गत प्राप्त हो सके।
डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित विभागों व प्रधानाचार्यों को यह भी निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति के लिए सभी प्रक्रियाएं समय से पूर्ण कराएं। प्रत्येक स्तर पर यह भी सुनिश्चित किया जाये छात्र-छात्राओं के प्रपत्रों में किसी प्रकार की कमियां न रहें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला विद्यालय निरीक्षक निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र व अन्य अधिकारी तथा शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या मौजूद रहे।