बहराइच : शिक्षक सभ्य समाज के शिल्पकार व ज्ञान के सरल स्रोत– सुभाष त्रिपाठी
बहराइच : शिक्षक सभ्य समाज के शिल्पकार व ज्ञान के सरल स्रोत– सुभाष त्रिपाठी
नगर क्षेत्र के सेवानिवृत शिक्षकों के सम्मान में आयोजित समारोह में बोले जनप्रतिनिधि
बहराइच । हमारे देश में शिक्षक को सभ्य समाज के शिल्पकार का दर्जा प्राप्त है। शिक्षक देश की तरक्की के लिए किसान से लेकर वैज्ञानिक, इंजीनियर व डॉक्टर आदि तैयार करते हैं। वह ज्ञान का सबसे सरल स्रोत होते हैं। उक्त बातें पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने सोमवार को शहर स्थित भानीरामका धर्मशाला में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, द्वारा नगर क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में कहीं।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक विजय शंकर तिवारी, पयागपुर विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। विधायक पयागपुर, वित्त एवं लेखाधिकारी तथा जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद रईस, कृष्णा त्रिपाठी, बिब्बी रानी, शकीला वारसी को माल्यार्पण के पश्चात अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष व नगर क्षेत्र अध्यक्ष सैयद सुरूर अख्तर व उनकी टीम के सौजन्य से किया गया। मंच संचालन जिला महामंत्री उमेश त्रिपाठी ने किया। इस अवसर जिला संगठन मंत्री रवि मोहन शुक्ल, नगर क्षेत्र महामन्त्री तंजीम अहमद, फखरपुर संयोजक घनश्याम मिश्र, कैसरगंज महामंत्री बृजेश चौधरी, अरविंद शुक्ल सहित सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।