बहराइच : शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का हुआ सम्मान,कालेज प्रबंधक ने शिक्षकों को किया सम्मानित
बहराइच : शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का हुआ सम्मान,कालेज प्रबंधक ने शिक्षकों को किया सम्मानित
बहराइच के तमाम शैक्षणिक संस्थानों में बड़ी ही धूमधाम के साथ भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। जरवल नगर के फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर शहनाई मैरिज लान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि प्रबंधक इब्ने हसन काजमी ने डॉ. सर्बपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद करते हुए नमन किया।
आयोजित कार्यक्रम में सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं को मुख्यअतिथि ने उपहार देकर किया सम्मानित,विद्यालय की छात्रोंओ ने बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया शिक्षकों दिवस शिक्षकों को उपहार देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।कॉलेज की प्रधाननाध्यपिका तरन्नुम फातिमा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा आज 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के छोटे से गांव तिरुमनी में जन्मे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक शिक्षक भी थे और शिक्षा के क्षेत्र में उनका अहम लगाव था. उन्होंने 40 साल तक शिक्षक के रूप में काम किया. अपने जीवन काल के दौरान वह एक मेधावी छात्र,प्रसिद्ध शिक्षक, एक बहुप्रसिद्ध लेखक रहे। उनके जन्मदिवस पर भारत में हर वर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण
सभी छात्रों को उनसे सीख लेकर जीवन मे आगे बढ़ कर उन्नति करनी चाहिए आयोजित कार्यक्रम में बबिता श्रीवास्तव, श्रुति श्रीवास्तव, जेबा,प्रदीप वर्मा,दिनेश यादव, शावेज काजमी,मो.अनस,मोनिस,सहित कॉलेज की तमाम शिक्षिकाएं व छात्रएं मौजूद रही।