Newsbeat

बहराइच : शिक्षकों से बीएलओ के कार्य के बदले प्रतिकर अवकाश दिए जाने की मांग,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच ने सौंपा ज्ञापन

बहराइच : शिक्षकों से बीएलओ के कार्य के बदले प्रतिकर अवकाश दिए जाने की मांग,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच ने सौंपा ज्ञापन

बीएलओ व पदाभिहीत कार्य में संलग्न शिक्षको को अतिरिक्त कार्य के बदले प्रतिकर अवकाश दिए जाने का आदेश निर्गत करने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर मांग की।

बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष मोहन मिश्र एवं जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच अव्यक्त राम तिवारी से कार्यालय में मुलाकात कर जनपद में बी०एल०ओ० तथा पदाभिहित अधिकारी के कार्य में संलग्न शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रतिकर अवकाश दिए जाने हेतु समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश निर्गत किए जाने की मांग की।

बहराइच : जरवल क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों में अनदेखी से नाराज सदस्यों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन,दबंग ठेकेदार पर खडण्जा व इण्टर लाकिंग कार्य में घटिया ईंट लगाकर सरकारी धन के बन्दर बांट का आरोप

संघ की मांग पर बीएसए श्री तिवारी ने आश्वस्त किया कि उक्त के संबंध में कार्यालय द्वारा नियमानुसार शीघ्र ही आदेश जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा विधानसभा निर्वाचन 2022 की ड्यूटी से विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे जिन शिक्षक व शिक्षिकाओं का दो दिवस का वेतन मुख्य विकास अधिकारी के आदेशानुसार बाधित किया गया था।

उसे भी प्राप्त स्पष्टीकरणों का परीक्षण करते हुए वेतन निर्गत किए जाने की मांग पर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र, जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा, विकासखंड तजवापुर के संयोजक आशीष कुमार शुक्ल एवं विकासखंड शिवपुर के महामंत्री योगेश कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।

 

बहराइच : जरवल के जतौरा में लोकपाल की जांच में खुली विकास कार्यों की पोल,बृक्षारोपण, तालाब और गैर जनपद की सडक निर्माण का पैसा निकाल किया लाखों का घोटाला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button