Newsbeat

बहराइच :शिक्षकों की मासिक बैठक, विद्यालयों के अवशेष कायाकल्प व डीबीटी कार्य समय से पूर्ण कराएं-संतोष कुमार सिंह

बहराइच :शिक्षकों की मासिक बैठक, विद्यालयों के अवशेष कायाकल्प व डीबीटी कार्य समय से पूर्ण कराएं-संतोष कुमार सिंह

के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी

शनिवार को जनपद के विकास खण्ड जरवल स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र जरवल रोड में ग्रीष्मावकाश के बाद खुले परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक में बीईओ ने विद्यालयों में छात्रो के लिए संचालित सरकारी योजनाओं, प्रवेश नामांकन, भौतिक अवस्थापनाओ की समीक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण आदि बिंदुओं पर विस्तृत निर्देश दिए।

ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीईओ संतोष सिंह ने विकास खण्ड अंतर्गत सेवित सभी विद्यालयों की न्याय पंचायतवार समीक्षा की। बैठक में ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालयों में शिक्षकों से अपेक्षा पठन पाठन के बेहतर माहौल बनाने के साथ ही बच्चो के लिए संचालित सरकारी योजनाओं यथा डीबीटी, व आधार नामाँकन आदि को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बीईओ श्री सिंह ने बताया कि विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को माह फरवरी तक के मानदेय का भुगतान हो गया है, तथा शासन से प्रति रसोईया 400 रुपये की दर से भोजन बनाने के दौरान प्रयुक्त किये जाने वाले एप्रिन का भुगतान विद्यालय के खातों में किया जा चुका है, उक्त के अनुसार सभी व्यवस्था पूरी कर लें।

बैठक में अवशेष यूडायस फॉर्म, गुणवत्तापूर्ण एमडीएम भोजन, निपुण भारत कार्यक्रम के शत प्रतिशत क्रियान्वयन समेत कई बिंदुओं पर व्यापक चर्चा व निर्देश प्रदान किये गए। इस दौरान अकादमिक रिसोर्स पर्सन कल्पना मिश्रा, मोहम्मद अहमद व त्रयम्बकेश सिंह, शैलेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र सिंह, पवन कुमार, जयप्रकाश, कमलेन्द्र त्रिपाठी समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button