Newsbeat

बहराइच : शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित करायी जाय विद्युत आपूर्ति: डीएम

बहराइच : शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित करायी जाय विद्युत आपूर्ति: डीएम

बहराइच 02 सितम्बर। विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा हेतु बृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिये कि शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाय।

https://newstodayup.com/?p=5412

डीएम ने यह भी निर्देश दिये कि कम वर्षा के दृष्टिगत राजकीय नलकूप तथा एग्रीकल्चर फीडरों से शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये ताकि किसानों को फसलों की सिचाई में किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की समस्या न हो।

https://newstodayup.com/?p=5422

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित समस्याओं का तत्परता के साथ निराकरण कराया जाय ताकि जनपद वासियों को शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत की आपूर्ति हो सके। विद्युत फाल्ट से सम्बन्धित जो भी शिकायते प्राप्त हो सम्बन्धित सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता व्यक्तगत रूचि लेते हुए फाल्ट को यथाशीघ्र दुरूस्त कराये।

बहराइच : जरवल क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों में अनदेखी से नाराज सदस्यों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन,दबंग ठेकेदार पर खडण्जा व इण्टर लाकिंग कार्य में घटिया ईंट लगाकर सरकारी धन के बन्दर बांट का आरोप

खराब ट्रांसफार्मरों को शासन द्वारा निर्धारित अवधि में बदलने की कार्यवाही की जाय। विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी बिजली उपभोक्ताओं के फोन अनिवार्य रूप से अटेन्ड करें और उपभोक्ता द्वारा बतायी गयी समस्या का समय से निराकरण भी कराये। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही प्रकाश में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

बहराइच : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव रखकर किया हाईवे जाम,एसडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त

बिजली विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है विभाग की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए विभाग के अधिकारी, कर्मचारी पूरी निष्ठा, ईमानदारी व लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे। बिजली विभाग के कार्यो से सरकार के छवि पर भी प्रभाव पड़ता है इसको भी ध्यान में रखकर अधिकारी, कर्मचारी कोई ऐसा कार्य न करें जिससे सरकार की छवि प्रभावित हो। सभी अधिकारी कर्मचारी सरकार की मंशा के अनुसार उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने में हर संभव प्रयास करें।

बहराइच : जरवल के जतौरा में लोकपाल की जांच में खुली विकास कार्यों की पोल,बृक्षारोपण, तालाब और गैर जनपद की सडक निर्माण का पैसा निकाल किया लाखों का घोटाला

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि बिजली उपभोक्ताओं का बिलिंग से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्परता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय। साथ ही यह भी प्रयास किया जाय कि त्रुटिरहित बिल निर्गत हो। लाइन लास को कम किया जाय टेढ़े-मेढ़े बिजली के पोलो, ढीले तारो को समयबद्धता के साथ अभियान चलाकर ठीक करने की प्रभावी कार्यवाही भी की जाय।

बहराइच : फ़र्जी मुकदमों से क्षुब्ध बेटी ने लगाई फांसी,कैसरगंज थाने के एक दरोगा पर बीस हज़ार रुपये लेकर पक्षपात करने का आरोप

विभाग के सम्बन्धित आईजीआरएस के प्रकरणों का समयबद्धता के साथ गुणवत्ता परक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट आकाश दीप बधावन, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सुरेश, अधि. अभि. बहराइच आर.एस. यादव, नानपारा कृष्ण कुमार, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीडी एग्री टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय सहित विभाग के सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button