Newsbeat

बहराइच : शत प्रतिशत वेन्डर्स का क्यूआर कोड जनरेट करें बैक: डीएम

बहराइच : शत प्रतिशत वेन्डर्स का क्यूआर कोड जनरेट करें बैक: डीएम

बहराइच 16 जुलाई। पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत समस्त बैंकों द्वारा डिजिटल ट्रान्जेक्शन के तहत क्यूआर कोड इन एक्टिव वेन्डर्स की नई यूपीआईडी के अपडेशन की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान लीड बैंक प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि 5673 ऋणी वेन्डर्स में से 3380 वेन्डर्स को क्यूआर कोड उपलब्ध करा दिया गया है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये कि जिले के शत-प्रतिशत वेन्डर्स की क्यूआर कोड उपलब्ध कराने की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण कर ली जाय। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता पाये जाने पर सम्बन्धित बैंक के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर बैक प्रतिनिधियों को यह भी निर्देश दिये गये कि बैंक के सभी खातेदारों को झण्डा वितरण कर 11 से 17 अगस्त 2022 तक आयोजित होने वाले घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाये। बैंक में आने वाले ग्राहकों को घर-घर तिरंगा कार्यक्रम अभियान के दौरान तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित भी करें। साथ ही ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊॅचा रहे हमारा’’ का सामूहिक गान कर बैंक प्रतिनिधियों को घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए प्रेरित भी किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी मनोज, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव, पीओ डूडा संजय सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बाल मुकुन्द मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button