बहराइच : वीडीओ ने आंगनवाड़ी व सफाई कर्मचारियों के साथ की बैठक,हर घर तिरंगा अभियान पर हुयी चर्चा
बहराइच : वीडीओ ने आंगनवाड़ी व सफाई कर्मचारियों के साथ की बैठक,हर घर तिरंगा अभियान पर हुयी चर्चा
के.के.मिश्रा बहराइच
इतिहास में इस बार हर घर के छत पर होगा तिरंगा झण्डा (अमृत महोत्सव) के संदर्भ में आयोजित होगा विशेष कार्यक्रम/ बीडीओ सत्य प्रकाश पान्डेय व एडीओ पंचायत अरुण कुमार वर्मा ने ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी व सफाई कर्मियों के साथ किया बैठक/ अमृत महोत्सव के बारे में लोगों को किया जागरूक/
जरवल बहराइच विकासखंड मुख्यालय सभागार में इस बार स्वतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हर घर तिरंगा अमृत महोत्सव के विशेष कार्यक्रम को लेकर सफाई कर्मियों तथा आंगनबाड़ी महिलाओं के साथ बैठक करते हुए सत्य प्रकाश पांडेय खंड विकास अधिकारी जरवल ने कहा कि देश की आजादी में महान बलिदानीयों ने जो आजादी दिलाई है उसी के संदर्भ में इस बार स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रत्येक गांव में 15 अगस्त को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लगाकर देशप्रेम जागृत किया जाएगा और गांव के लोगों को अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी देकर जागरूक भी किया जाएगा/ शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि आजाद कभी भी अंग्रेजों के सामने नहीं झुके और अंत में मातृभूमि के लिए शहीद हुए/
अरुण कुमार वर्मा एडीओ पंचायत ने सफाई कर्मियों व आंगनबाड़ी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हर घर में तिरंगा झंडा लगाया जाएगा आप सभी लोगों को अपने अपने गांव में पैनी नजर रखनी है कि किसी भी प्रकार से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान ना हो और प्रत्येक घरों में पहुंचकर अमृत महोत्सव के बारे में लोगों को जागरूक करें और देश प्रेम की भावना को बढ़ाने का काम करें/ गांव में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए अनुशासनहीनता करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई भी हो सकती है/ केंद्र अथवा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दें/
इस मौके पर- पिंकी जयसवाल, शीलू सिंह, दीपमाला, खुशबू, यासमीन, रेनू सिंह, रिंकू जायसवाल सुपरवाइजर, सरिता चौधरी सुधा चौधरी, सीमा चौधरी, राकेश प्रजापति, मोहम्मद शमीम के साथ सैकड़ों लोग रहे मौजूद/