बहराइच: विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्र छात्राओं ने पेड़ लगा कर चलाया जागरूकता अभियान
बहराइच: विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्र छात्राओं ने पेड़ लगा कर चलाया जागरूकता अभियान
के.के.मिश्रा बहराइच
बहराइच। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किसान पीजी कालेज के चित्रकला विषय के छात्र छात्राओं ने जिले भर में पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया और जगह जगह पेड़ लगाए, छात्रों ने सभी लोगो से पर्यावरण सरंक्षण में सहयोग की बात की ये जागरूकता अभियान किसान पीजी कालेज के चित्रकला विभाग की प्रभारी डॉ सविता वर्मा के निर्देशन में छात्रों ने चलाया । डॉ सविता वर्मा ने बताया के मानव जाति का पूरा जीवन प्राकृति और पर्यावरण पर निर्भर है अगर पर्यावरण को हम ऐसे ही दूषित करते रहे तो आने वाले समय मे जीवन बहुत कठिन हो जाएगा इसलिए हम सबको पर्यावरण मित्र बन कर अपने आस पास पेड़ लगाने चाहिये जिससे पर्यावरण संरक्षित हो सके,छात्रों ने दरगाह,चिक्कीपुरा, डीएम बंगला ढपालीपुरवा, बड़िहाट, पाण्डेय पुरवा, रायपुर राजा,बक्शीपुरा तथा अन्य स्थानों पर भी जागरूकता अभियान चला कर लोगो को जागरूक किया और पेड़ लगाए,पर्यावरण जागरूकता अभियान में दिनेश,आरती,दिशा,सौम्या, सना,निज़ामी,ज़ूबिया,अभिलाषा ,अनामिका,श्रुति जैन,मो शारिक ने हिस्सा लिया