बहराइच : विवाहिता की हत्या का आरोप, सास, ससुर, देवर तथा जेठ समेत 5 लोगों पर हत्या का केस दर्ज
बहराइच : विवाहिता की हत्या का आरोप, सास, ससुर, देवर तथा जेठ समेत 5 लोगों पर हत्या का केस दर्ज
रिसिया थाना क्षेत्र के भगतापुर में गांव के बाहर बाग में मंगलवार सुबह दुर्गंध आने पर लोग पहुंचे तो देखा कि वहां एक पेड़ से युवती की सड़ी लाश लटकी हुई है। यह खबर फैलते ही लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान मृतक महिला के परिजन विशनापुर से भगतापुर पहुंचे। उन्होंने शव की पहचान 32 वर्षीय कंचन कुमारी पत्नी छाजू के रूप में की।
घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि युवती की शादी लगभग 11 वर्ष पूर्व हुई थी। कुछ समय पूर्व उसने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन वह बच नहीं सका था। चार दिन से वह लापता थी। परिजनों की ओर से तलाश की जा रही थी। महिला के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है महिला के परिजनों की तहरीर पर सास-ससुर देवर जेड समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बस्ती : पोती और बाबा का रिस्ता हुआ तार-तार,बाबा ने पोती से जबरन किया बलात्कार