Newsbeat
बहराइच : विवाहिता की हत्या कर शव गांव के स्कूल के पास फेंका,पुलिस जांच में जुटी
बहराइच : विवाहिता की हत्या कर शव गांव के स्कूल के पास फेंका,पुलिस जांच में जुटी
राम गांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का विवाह खैरीघाट थाना क्षेत्र के एक गांव से छह माह पूर्व हुआ था। युवती इस समय अपने मायके में थी। पति बाहर रहता है। रविवार को युवती का शव गांव के प्राथमिक विद्यालय के निकट पड़ा मिला। युवती का गला उसी के दुपट्टे से बंधा था। परिवार के लोग हत्या की बात कह रहे हैं।
गांव के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के साथ फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया। इसके बाद फोटोग्राफी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती के परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एसपी ने घटना के खुलासा के लिए तीन टीम लगाई है।