बहराइच : विद्युत लाइन की चपेट में आने से घास काटने गयी महिला की मौत,परिजनों ने सडक जाम कर किया हंगामा
बहराइच : विद्युत लाइन की चपेट में आने से घास काटने गयी महिला की मौत,परिजनों ने सडक जाम कर किया हंगामा
खेत में घास काटने गई महिला जमीन पर पड़े एलटी लाइन की चपेट में आ गई,जिससे उसकी करंट लगने से मौत हो गई। नाराज परिजनों ने लखनऊ बहराइच मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर बिजली विभाग के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की। अधिकारियों के कार्रवाई के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया।
फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मूसे पट्टी के मजरा कादियापुर निवासी सीता पति देवी (45) पत्नी राम मिलन यादव गुरुवार दोपहर में मवेशियों के लिए चारा काटने खेत को गई थी। महिला जमीन पर गिरी एलटी लाइन की चपेट में आ गयी,जिससे करंट लगने से महिला की मौत हो गयी।
पढे़,बहराइच : बोरिंग टेक्नीशियन का घूस लेते वीडियो वायरल,डीएम ने लिया संज्ञान, टेक्नीशियन को किया गया निलम्बित https://newstodayup.com/?p=6027
घटना से नाराज परिजनों ने लखनऊ बहराइच हाइवे जाम कर बिजली विभाग के विरुद्ध लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे।सूचना पर एसडीएम महेश कुमार कैथल और पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर समुचित कार्यवाही का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया।