बहराइच : विद्यालयों में गूँजा भारत माता का जयघोष, शान से मना अमृत महोत्सव

बहराइच : आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के आह्वान पर स्वतंत्रता दिवस के पूर्व जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में एक साथ आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ, जिसमे सेवानिवृत्त फौजी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन, और प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया। स्कूली छात्रों द्वारा गांवों की संकरी गलियों व खेतों की पगडंडी से होकर तिरंगा यात्रा निकाली गई। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच की ओर से पूरे जिले में परिषदीय विद्यालयों में आजादी के उत्सव को बड़ी ही धूमधाम से मनाने की तैयारी की गयी थी। जनपद में विभिन्न विद्यालयों में हुए इस कार्यक्रम में भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही शिक्षको व छात्रों ने देश की एकता व रक्षा का संकल्प दोहराया। वक्ताओं द्वारा देश को गुलामी से आजादी दिलाने वाले गुमनाम क्रांतिकारियों की जीवनी पर प्रकाश डाला गया साथ ही बच्चों की तरफ से मनमोहक संस्कृति कार्यक्रमों पर प्रस्तुति दी गयी।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र, महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी व जिला आयोजन समिति के संयोजक पंकज वर्मा संयुक्त रूप से बताया कि सामूहिक रूप से जिलेभर के विद्यालयों में आयोजित इस कार्य्रकम ने निश्चित रूप से जनमानस के हृदय में राष्ट्र प्रेम व देश के प्रति अटूट सम्मान का भाव जागृत किया है। उक्त कार्यक्रम में जिले में विभिन्न स्थानों पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। महसी के रायपुर कबुला में एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी, शिवपुर के अम्बरपुर बरेली में नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा, विशेश्वरगंज के दिगितपुरवा में पयागपुर विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए तथा आजादी के महाउत्सव पर छात्रों व ग्रामीणों से भारत माता के वैभव को अमर बनाये रखने का वचन दिलाया। इसके अलावा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला व ब्लॉक इकाई के समस्त पदाधिकारियों के विद्यालयो में भारतमाता के विधिवत पूजन के पश्चात रंगोली, सुलेख, व निबन्ध प्रतियोगिता के विजेता रहे छात्रों को पुरस्कृत किया गया।