Newsbeat
बहराइच : विचाराधीन बन्दी के मृत्यु की होगी न्यायिक जॉच,15 सितम्बर को प्रस्तुत किये जा सकते हैं साक्ष्य
बहराइच : विचाराधीन बन्दी के मृत्यु की होगी न्यायिक जॉच,15 सितम्बर को प्रस्तुत किये जा सकते हैं साक्ष्य
बहराइच 11 सितम्बर। अपराध संख्या 98/1981 धारा 147, 302, 324 भा.द.सं. थाना-सोनवा जनपद बहराइच के वाद में निरुद्व विचाराधीन बंदी त्रिवेणी पुत्र बच्चू कुर्मी आयु 85 वर्ष निवासी सतरही, थाना-सोनवा जनपद बहराइच की मृत्यु 06 नवम्बर 2019 को अपरान्ह 07ः05 बजे जिला चिकित्सालय बहराइच में उपचार के दौरान हो गयी थी। उक्त मृत्यु के सम्बन्ध में न्यायिक जॉच, न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट, बहराइच द्वारा की जा रही है। यह जानकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट, बहराइच ने बताया कि उक्त मृत्यु के बाबत यदि किसी व्यक्ति को कोई साक्ष्य अथवा प्रलेख प्रस्तुत करना है तो वह 15 सितम्बर 2022 को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट, बहराइच में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।