बहराइच : विकास कार्यो में अनियमितता मिलने पर डीपीआरओ ने सेक्रेटरी को किया सस्पेंड
बहराइच : विकास कार्यो में अनियमितता मिलने पर डीपीआरओ ने सेक्रेटरी को किया सस्पेंड
के.के.मिश्रा बहराइच
कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरी निवासी संतोष सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह ने एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र का माध्यम से खंड विकाश अधिकारी अजीत सिंह को अवगत कराया कि उनके ग्राम पंचायत उमरी में तैनात ग्राम सचिव भीम सिंह कुशवाहा द्वारा विद्यालय काया कल्प के नाम पर 236000 रुपये निकाल लिया गया है ,और कोई कार्य नही करवाया गया ।प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए सहायक खंड विकास अधीकारी को जांच सौंपी ।जांच के दौरान यह पाया गया कि शिक़ायत कर्ता के द्वारा लगाए गए आरोप सत्य है ।
उक्त रिपोर्ट को खंड विकास अधिकारी कैसरगंज द्वारा 25/06/2022 को मुख्यविकाश अधिकारी बहराइच को सौपा गया ।मुख्य विकाश अधिकारी ने दिनाक 28/06/2022 को डीपीआरओ बहराइच को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। तत्क्रम में उक्त आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी को कारण बताओ नोटिश जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा गया परंतु उक्त नोटिस का जवाब समयावधि पूर्ण होने के पश्चात भी ग्राम विकास अधिकारी द्वारा नही दिया गया। उक्त रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकांत पाण्डेय ने आरोपी सचिव को निलंबित कर दिया गया।प्रकरण की जांच खंड विकास अधिकारी रिसिया को सौंपी है।