Newsbeat

बहराइच : जरवल के जतौरा में लोकपाल की जांच में खुली विकास कार्यों की पोल,बृक्षारोपण, तालाब और गैर जनपद की सडक निर्माण का पैसा निकाल किया लाखों का घोटाला

बहराइच : जरवल के जतौरा में लोकपाल  की जांच में खुली विकास कार्यों में घोटाले की पोल,बृक्षारोपण, तालाब और गैर जनपद की सडक निर्माण का पैसा निकाल किया लाखों का घोटाला

के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम

बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण

विकास कार्यों में घोटाले की शिकायत पर जांच लोकपाल ने शुरू कर दी है। लोकपाल की स्थलीय निरीक्षण में विकास कार्यों में भारी अनियमितता सामने आयी है।गैर जनपद की सड़क को अपना दिखाकर भी पैसा निकाल लिया गया है।

बहराइच : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने देखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज का हाल,जल्द मिलेगी एक्सरे की सौगात

जरवल विकासखंड के ग्राम पंचायत जतौरा के विकास कार्यों में घोटाले की शिकायत ग्रामीणों ने लोकपाल से की थी।ग्रामीणों की शिकायत पर मनरेगा लोकपाल उमेश तिवारी ने स्थलीय निरीक्षण कर हकीकत परखी।

मनरेगा लोकपाल की स्थलीय जांच में विकास कार्यों में भारी अनियमितता सामने आई है। जतौरा के रन्नी में मुख्य मार्ग से रामलाल के खेत तक स्थलीय जांच में मौके पर मिट्टी पटाई का काम नही मिला और इस सडक का भुगतान निकाल लिया गया है।

बहराइच : जरवल क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों में अनदेखी से नाराज सदस्यों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन,दबंग ठेकेदार पर खडण्जा व इण्टर लाकिंग कार्य में घटिया ईंट लगाकर सरकारी धन के बन्दर बांट का आरोप

सुहागा तालाब की खुदाई गांव के उदयराज पुत्र छत्रपाल ने निजी मछली पालन के लिए जेसीबी से करायी थी,जिसका भी भुगतान ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर कर लिया। सिद्धन तालाब की स्थलीय जांच में मौके पर कोई काम नही मिला,जबकि इसका भी भुगतान फर्जी तरीकें से करा लिया गया।

ग्राम पंचायत के बृक्षारोपण में भी घोटाला प्रकाश में आया है।लाभार्थी हसमत अली पुत्र रज्जाक तथा मुख्तियार पुत्र हसन मोहम्मद ने लोकपाल को बताया कि मेरे खेत मे कोई भी बृक्षारोपण नही हुआ है और न ही कोई पेड़ हम लोगों को मिला है। पडोसी जनपद गोण्डा के गांव की ब्रह्मचारी से रड़हा गांव तक की सड़क पर मिट्टी पटाई का कार्य दिखाकर ग्राम प्रधान द्वारा भी पैसा निकाल लिया गया है, जबकि सूत्रों के अनुसार गोंडा जनपद के प्रधान ने उस सड़क पर मिट्टी पटाई का कार्य कराया था और उसका भुगतान भी वहीं से हो चुका था।

बहराइच : दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के गेट पर किसान नेताओं का प्रदर्शन

लोकपाल की जांच के समय पंचायत सचिव रामप्रवेश यादव, जेई संजय कुमार, पंचायत मित्र आलोक मिश्रा, पूर्व प्रधान राकेश राव, दुर्गेश वर्मा ,अतीक अहमद, सुनील यादव, आलोक वर्मा लल्लू समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।

बहराइच : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव रखकर किया हाईवे जाम,एसडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त

क्या कहते मनरेगा लोकपाल

मनरेगा लोकपाल उमेश तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया विकास कार्यों में अनियमितता पायी गयी है।अभिलेखों का परीक्षण किया जा रहा है।कार्यवाही के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा।

क्या कहते खण्ड विकास अधिकारी जरवल

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी जरवल सत्य प्रकाश पांडे ने बताया कि बिना काम कराए भुगतान निकाल लेना गलत है।लोकपाल की रिपोर्ट मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button