बहराइच : लापरवाही पर पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

बहराइच : लापरवाही पर पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड
के.के.मिश्रा बहराइच
पुलिस कर्मियों की लापरवाही पर कडा कदम उठाते हुए कप्तान ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।आरोप है कि पुलिस कर्मियों द्वारा दुर्घटना के बाद शव का अज्ञात में पीएम कराया और बिना लिखा पढ़ी के बाइक थाने में खड़ी कर दी। पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी ने मटेरा थाने के निरीक्षक राजकुमार सिंह यादव, हेड कांस्टेबल धर्मवीर यादव, धर्मेंद्र, सत्यनारायण गिरी और कंप्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद फैज को प्रशासनिक दायित्व में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। पुलिस कर्मियों ने मटेरा चौराहे पर हुए एक्सीडेंट में लापरवाही दिखाते हुए अज्ञात में शव का पोस्टमार्टम करवाया तथा बरामद गाड़ी को बिना लिखा पढ़ी थाने में लाकर खड़ी कर दी। मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने पर कप्तान ने पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया।