बहराइच : लगातार हो रही बारिश से खाद गोदाम में भरा पानी,185 बोरी यूरिया खाद खराब,पम्पिंग सेट लगाकर निकाला जा रहा पानी
बहराइच : लगातार हो रही बारिश से खाद गोदाम में भरा पानी,185 बोरी यूरिया खाद खराब,पम्पिंग सेट लगाकर निकाला जा रहा पानी
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।लगातार बारिश होने से निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है,जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का पानी साधन सहकारी समिति खासेपुर के खाद गोदाम में भी घुस गया जिससे उसमें रखी 200 बोरी यूरिया भीग गई।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि 15 ,16 और 17 तारीख में मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की थी।दो दिनों से रुक रुककर हो रही मूसलाधार बारिश का पानी साधन सहकारी समिति खासेपुर के गोदाम मे भर गया जिससे गोदाम में रखी 185 बोरी यूरिया क्षतिग्रस्त हो गई।
अत्यधिक जल भराव होने पर सचिव ने पम्पिंग सेट लगवाकर गोदाम से पानी बाहर निकलवाया। साधन सहकारी समिति खासेपुर के सचिव जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गोदाम में 270 बोरी यूरिया खाद लगी हुई थी पानी भर जाने से 185 बोरी यूरिया खाद खराब हो गयी है,जिसकी कीमत 49302 रुपये है।
बस्ती : पोती और बाबा का रिस्ता हुआ तार-तार,बाबा ने पोती से जबरन किया बलात्कार