बहराइच : लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी स्टार स्पोर्ट्स वॉलीबॉल टीम
बहराइच : लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी स्टार स्पोर्ट्स वॉलीबॉल टीम
जरवल में एक दिवसीय खेलकूद प्रयोगिता कार्यक्रम में वालीबॉल खेल का आयोजन किया गया जिसमें स्टार स्पोर्ट्स की टीम ने नेशनल स्पोर्ट को प्राजित कर दूसरी बार जीत का परचम लहराया।
जरवल नगर में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वाधान में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख विपेंद्र वर्मा रहे। वालीबॉल स्टार स्पोर्ट्स जरवल एवं नेशनल सपोर्ट टीम ने भाग लिया। इसमें स्टार स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों ने जमकर मुकाबला किया और नेशनल स्पोर्ट्स को प्राजित कर जीत का परचम लहराया।स्टार स्पोर्ट्स के कप्तान चांद ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।इस क्रम में राजू,शाहरुख,आदिल, इस्लामुर, टोनी,लकी ने टीम के लिए मेहनत की और सफलता हासिल की। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर नवाजा एवं पीठ थपथपाते हुए कहा कि आप लोग इसी तरीके से खेलते रहे। मैं आशा करता हूं की एक दिन आप लोग एक दिन जिले का नाम रोशन करेंगे।इस क्रम में पीआरडी जवानों सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।