बहराइच : रोजगार मेले में 170 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, मिहींपुरवा में आयोजित हुआ रोजगार मेला
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच : रोजगार मेले में 170 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, मिहींपुरवा में आयोजित हुआ रोजगार मेला
बहराइच 13 सितम्बर। बार्डर एरिया डेवलेपमेंट योजना अन्तर्गत चयनित विकास खण्ड मिहीपुरवा के सभागार में जिला सेवायोजन कार्यालय बहराइच द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के दो नियोजकों नवभारत फर्टिलाइजर वाराणसी एवं ब्राइट फ्यूचर हर्बल आर्गेनिक लिमिटेड लखनऊ द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेलें में 260 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनमें से नियोजकों द्वारा 170 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
रोजगार मेलें के दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार द्वारा प्रतिभागी अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण एवं आवेदन करने की प्रक्रिया को विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
साथ ही कुशल अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन कराने की सलाह भी दी गई। इस अवसर पर संयुक्त बी०डी०ओ० लक्ष्मण गोंड सेवायोजन कार्यालय के उद्धव राम, चन्द्र भूषण सिंह, मो0 अजमल, रूकुमकेश वर्मा, प्रतिभागी अभ्यर्थी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।