Newsbeat

बहराइच :रिक्रूट आरक्षियों का पासिंग आऊट व 29 वां दिक्षान्त परेड का हुआ आयोजन,डीआईजी ने ली परेड की सलामी

बहराइच :रिक्रूट आरक्षियों का पासिंग आऊट व 29 वां दिक्षान्त परेड का हुआ आयोजन,डीआईजी ने ली परेड की सलामी

के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम

 

पुलिस लाइन बहराइच में विगत 06 माह से प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों के पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया । उक्त पासिंग परेड में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक देवी पाटन परिक्षेत्र उ0प्र0, गोण्डा उपेंद्र अग्रवाल रहे।

डीआईजी द्वारा उक्त परेड की सलामी ली गयी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रूट आरक्षियो को अपने कर्तव्यो का सफलता पूर्वक निर्वहन करने हेतु उनके पद की शपथ दिलायी गयी। मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में रिक्रूट आरक्षियों को नियमित व्यायाम अध्ययन एवं जनता के बीच उच्च कोटि की पुलिसिंग हेतु आवश्यक टिप्स दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा रिक्रूट आरक्षियों के कुशल एवं उच्च कोटि के प्रशिक्षण हेतु जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक लाइन अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन्स केपी सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स विनोद कुमार दुबे एवं रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण कार्य में लगे शारीरिक एवं अन्तः विषय के सभी प्रशिक्षकों की भी सराहना करते हुए उन्हें प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

परेड का संचालन प्रथम कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी हर्षित अग्निहोत्री, द्वितीय कमाण्ड रिक्रूट आरक्षी रोहित कुमार व तृतीय कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी ललित कुमार द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया।

ज्ञातव्य है कि पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा इस जनपदीय आर0टी0सी0 को 167 रिक्रूट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवंटन किया गया था, जिनको 07 टोलियों में विभक्त कर 10 प्रशिक्षकों द्वारा दिनांक 13/01/2022 से अब तक 180 दिवस (06 माह) प्रशिक्षण प्रदान किया गया । प्रशिक्षण अवधि में बाह्य कक्षीय एवं अन्तः कक्षीय प्रशिक्षण के अन्तर्गत अनुशासन, परेड, कानून की जानकारी का प्रशिक्षण वर्तमान/सेवारत व सेवानिवृत्त अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण की समाप्ति पर वाह्य विषय, अन्तः विषय की परीक्षाओं में 166 रिक्रूट आरक्षी सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किये । इस प्रकार वर्ष 1980 से स्थापित स्थायी आर0टी0सी0 प्रशिक्षण केन्द्र का यह 29 वाँ सत्र सम्पन्न किया गया ।

उक्त अवसर पुलिस उपमहानिरीक्षक के अतिरिक्त जिलाधिकारी बहराइच डॉ0 दिनेश चंद्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी , अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/लाइन्स अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन केपी सिंह, तथा सभी क्षेत्राधिकारीगण के अलावा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, प्रतिसार निरीक्षक समस्त प्रशिक्षकगण/मीडिया व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं आगन्तुकगण मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button