बहराइच : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संगठन मंत्री बने रविमोहन , प्रदेश इकाई ने पत्र जारी कर सांगठनिक विस्तार के उद्देश्य से सौंपी जिम्मेदारी
बहराइच : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संगठन मंत्री बने रविमोहन , प्रदेश इकाई ने पत्र जारी कर सांगठनिक विस्तार के उद्देश्य से सौंपी जिम्मेदारी
के.के.मिश्रा बहराइच
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश (प्राथमिक संवर्ग) द्वारा मंगलवार को एक पत्र जारी कर बहराइच जनपद से जनपद कार्यकारिणी में जिला संगठन मंत्री पद का दायित्व रविमोहन शुक्ल को सौंपा गया। इस सम्बंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के जिला सह मीडिया प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव ने प्रिंट मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिले में संगठन की गतिविधियों एवं सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिला संयुक्त महामंत्री रवि मोहन शुक्ल को जिला संगठन मंत्री पद का अतिरिक्त दायित्व प्रदान किया गया है।
वहीं मनोनीत हुए जिला संगठन मंत्री रवि मोहन शुक्ल ने अतिरिक्त दायित्व के लिए प्रदेश नेतृत्व, जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र, जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी के साथ साथ जिला कार्यसमिति के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।