बहराइच : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर किए जाने का रंग लाया प्रयास, वित्त नियंत्रक प्रयागराज ने जारी किया आदेश
बहराइच : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर किए जाने का रंग लाया प्रयास, वित्त नियंत्रक प्रयागराज ने जारी किया आदेश
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ा रहे बेसिक शिक्षकों के चयन वेतनमान विसंगतियों को दूर करने के लिए वित्त नियंत्रक प्रयागराज द्वारा प्रदेश के सभी लेखाधिकारियों को पत्र जारी कर जल्द कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। इस बारे में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयुक्त मंत्री व वाराणसी के जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पाण्डेय ने शिक्षकों के चयन वेतनमान एवं प्रोन्नत वेतनमान की विसंगति के कारण एक ही बैच के शिक्षकों में से वरिष्ठतम शिक्षक का वेतन अपने से कनिष्ठ शिक्षक से कम फिक्स होने की विसंगति से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यरत 50 हजार से ज्यादा शिक्षक वरिष्ठ होने के बावजूद अपने कनिष्ठ शिक्षक से कम वेतन पा रहे थे, जिसे दूर करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश ने वित्त नियंत्रक प्रयागराज उत्तर प्रदेश रविन्द्र कुमार से मिलकर ज्ञापन देकर वार्ता की थी।
जिसके क्रम में कार्यालय वित्त नियंत्रक प्रयागराज द्वारा 21 सितंबर 2022 को उत्तर प्रदेश के समस्त वित्त एवं लेखाधिकारियों को पत्र जारी करके इस विसंगति को दूर करने के निर्देश जारी किए गए हैं। पिछले कई वर्षो से चली आ रही इस समस्या के त्वरित निदान के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने वित्त नियंत्रक से मुलाकात कर उन्हें शिक्षकों की समस्या को गंभीरता से लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी मंडल के मंडल महामंत्री आनंद कुमार सिंह,वाराणसी के सह मीडिया प्रभारी शशिभूषण त्रिपाठी,कार्यकारी अध्यक्ष आराजी लाइन्स अमिताभ राय समेत अन्य उपस्थित रहे |