Newsbeat

बहराइच : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा स्वतन्त्रता के अमृत महोत्सव समापन पर जिला स्तरीय ‘इंडिया से भारत की ओर’ विषय पर संगोष्ठी हुई आयोजित

बहराइच : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा स्वतन्त्रता के अमृत महोत्सव समापन पर जिला स्तरीय ‘इंडिया से भारत की ओर’ विषय पर संगोष्ठी हुई आयोजित

बुधवार को शहर स्थित भानीरामका अतिथि धर्मशाला में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच द्वारा जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी रहे।

बहराइच : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव रखकर किया हाईवे जाम,एसडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक जिला कार्यवाह मौजूद रहे। संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथिगणों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया।

बहराइच : जरवल के जतौरा में लोकपाल की जांच में खुली विकास कार्यों की पोल,बृक्षारोपण, तालाब और गैर जनपद की सडक निर्माण का पैसा निकाल किया लाखों का घोटाला

आजादी की 75वीं वर्षगाँठ पर पूरे देश में उल्लासपूर्वक समारोह अमृत महोत्सव आयोजित किया गया। तत्क्रम में आयोजित विषयगत शैक्षिक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भारतीय मूल्यों के परिप्रेक्ष्य में अपने उद्देश्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है तथा शिक्षकों पर भावी पीढ़ी न सिर्फ शिक्षित बल्कि एक सशक्त, सुदृढ़ व समृद्ध भारत के निर्माण का उत्तरदायित्व है।

जो राष्ट्र शैक्षिक रूप से संपन्न है वही सबसे अधिक मजबूत है। अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश की साख़ मजबूत बने इसके लिए हमे नैतिक मूल्यों को भी साथ लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। संगोष्ठी में जिला प्रचारक दीनानाथ ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। शिक्षक संस्कारवान शिक्षा से भविष्य के कर्णधारों को तैयार करें।

बहराइच : जरवल क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों में अनदेखी से नाराज सदस्यों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन,दबंग ठेकेदार पर खडण्जा व इण्टर लाकिंग कार्य में घटिया ईंट लगाकर सरकारी धन के बन्दर बांट का आरोप

अब वक्त है कि हमे मैकाले शिक्षा पद्धति को त्याग कर पुरानी वैदिक शिक्षा पद्धति को लेकर चलें, जिससे समृद्ध भारत की परिकल्पना साकार हो। जिला कार्यवाह भूपेंद्र ने कहा कि कहा कि हमे भारतीय संस्कृति व संस्कार से छात्रों को परिचित कराना होगा तभी अन्य देशों को राह दिखाने वाले नेतृत्वकर्ता भारत देश का निर्माण संभव है। कार्यक्रम में विभिन्न ब्लॉकों से आये ब्लॉक इकाइयों के पदाधिकारियों, शिक्षकों व प्रबुद्धजनों की प्रतिभागिता रही।

संगठन के जिला संरक्षक बलदेव प्रसाद पांडेय द्वारा मौजूद श्रोताओं को निष्ठापूर्वक दायित्व निर्वहन की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम संचालन जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज वर्मा, कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी, संगठन मंत्री रवि मोहन शुक्ल मौजूद रहे।

बहराइच : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने देखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज का हाल,जल्द मिलेगी एक्सरे की सौगात

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button