बहराइच : राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराएं विभाग: सुरजन सिंह
बहराइच : राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराएं विभाग: सुरजन सिंह
बहराइच 24 सितम्बर। जनपद में 12 नवम्बर 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी के निर्देश पर नोडल अधिकारी लोक अदालत/चतुर्थ, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सुरजन सिंह ने सिविल कोर्ट सभागार में राजस्व, पुलिस सहित अन्य विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देशित किया कि अधिकाधिक वादों को चयनित कर राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर उनका निस्तारण कराया जाय।
बैठक के दौरान नोडल अधिकारी श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय लोक अदालतों में निस्तारित किये वादों से अधिक संख्या में आगामी लोक अदालत में वादों का निस्तारण हो ताकि अधिक से अधिक लोगों तक आयोजन का लाभ पहुॅचे। सभी अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की गई कि 12 नवम्बर 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में कोविड-19 की सुरक्षा हेतु भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित हो। राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैठक में मौजूद अधिकारियों से उनके सुझाव भी आमंत्रित किये गये साथ यह भी कहा कि वादों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है उससे भी अवगत करा दें।
पढे़,बहराइच : हैदराबाद से आया 14 लाख कहीं टेरर फंडिंग का तो नही…. https://newstodayup.com/?p=6246
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी.डि.) प्रतिभा चौधरी, राजस्व की नोडल अधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पुलिस के नोडल अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच बालमुकुन्द मिश्रा, तहसीलदार राज कुमार बैठा, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहेे।