Newsbeat

बहराइच : राष्ट्रवादी विचारों से जुडे समाजसेवियों ने की बैठक


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

बहराइच : राष्ट्रवादी विचारों से जुडे समाजसेवियों ने की बैठक


के.के.मिश्रा बहराइच

विभिन्न राष्ट्रवादी विचारों से जुड़े धार्मिक संस्थाओं के समाजसेवियों ने आज गायत्री बाल संस्कार शाला (सुफीपुरा नगर बहराइच) में संयुक्त बैठक आयोजित कर सम्पूर्ण जनपद में पर्यावरण जल संरक्षण व नशा उन्मूलक विष्यक पर जन-जागरण अभियान चलाए जाने का सामुहिक निर्णय लिया और वर्षाकाल शुरू होते ही जनपद के प्रमुख मठ- मंदिर , देवाल चिकित्सालय व विद्यालय परिसरों में पंचवटी प्रजाति रोपण अभियान चलाए जाने का कार्यक्रम भी तय किया।
महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने कहा कि , पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण के लिए आवश्यक है कि , हम सब लोग मिलकर वृक्षारोपण और वृक्षों को संरक्षित भी करें , उन्होंने कहा कि , अवैध नशा कारोबार पर विराम लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और अवैध नशा कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापामारी कर अपराधियों को जेल भी भेजवाया जा रहा है लेकिन नशा पर पूर्ण विराम तभी सम्भव है जबकी समाज के लोग जनजागरण अभियान चलाकर नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जन जन को अवगत कराएं ।
महामना मालवीय मिशन व रूल ऑफ लॉ सोसायटी के अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , जनपद के माध्यमिक व उच्च शिक्षण संस्थानों में पंचवटी प्रजाति ले वृक्षों के रोपण की दूरगामी योजना तैयार की गई है साथ ही सरयू नदी के तटीय इलाकों में भी स्थानीय जनसहयोग से वृक्षारोपण महाअभियान चलाया जा रहा है ।
प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष भगवानदी मिश्र ने जनपद के सभी ग्राम प्रधान जन-प्रतिनिधियों का आवाहन किया कि , वे पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए बढ़-चढ़कर प्रयास करें साथ ही अमृत सरोवर का बेहतर निर्माण करवाकर जल संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ताकि वातावरण जिंदगी के अनुकूल बन सके।
जिला प्रवक्ता सूरज शुक्ल ने युवाओं में बढ़ रहे नशा प्राचालन पर चिंता व्यक्त करते हुए आवाहन किया कि , नशा पर पूर्ण विराम के लिए युवाओं के बीच मे अभियान चलाया जाए तथा उन्हें नशा से होने वाले कुप्रभावों से सचेत किया जाए ।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनीता जायसवाल ने पर्यावरण संरक्षण महाअभियान से महिलाओं को जोड़ने की बात कही और बताया कि , नशा उन्मूलन महाअभियान के लिए घर-घर जाकर जन जागरण अभियान चलाए जाने की योजना बनाई जा रही है ।
रूल ऑफ लॉ सोसायटी के जिला संयोजक प्रमोद सिंह चौहान , उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल , राजेन्द्र अवस्थी एडवोकेट आदि ने बढ़ रहे नशा प्राचालन को समाज के लिए घातक बताते हुए प्रशासन से समन्वय के आधार पर नशा पर पूर्ण विराम के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने के आवाहन किया ।
बी०जे०पी नेत्री व समाजसेवी मंजू निगम ने समाज मे बढ़ रहे अराजकता व बिखरते परिवार के लिए नशा को जिमेवार मानते हुए महिलाओं का आवाहन किया कि घर-घर जाकर नशा के खिलाफ वातावरण सर्जत करें ।
समाजसेवी प्राचार्य अनुराग श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालय व महाविद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी चालाक छात्रों को भी मुहीम से जोड़ने का आवाहन किया।
कबीरपंथी सुभाष मनन सीलदास ने समाज मे स्नेह व आत्मिय वातावरण बनाये रखने के लिए महान संत कबीरदास जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का आवाहन किया ।
अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला संयोजक राम कुमार श्रीवास्तव ने पर्यावरण संरक्षण महाअभियान में बढ़-चढ़कर सहभागिता का संदेश दिया ।
आयोजित संगोष्ठी को समाजसेवी अन्नू खन्ना , समाजसेवी अर्जुन कुमार दिलीप जी , आकाश श्रीवास्तव , आनंद सिंह सेंगर एडवोकेट , किसान परिषद जिला महामंत्री सरदार गुरुनाम सिंह ,गायत्री संस्कार शाला प्राचार्य रेखा श्रीवास्तव आदि ने संबोधित कर पर्यावरण संरक्षण महाअभियान से जन जन को जोड़ना का आवाहन किया तथा अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण नियंत्रण के लिए सामुहिक अभियान चलाए जाने की बात तय की ।
कार्यक्रम का संचालन रूल ऑफ लॉ सोसायटी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र एडवोकेट ने किया ।
धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र अवस्थी एडवोकेट ने किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी प्रगतिशील कृषक कृष्णानंद शुक्ल ने किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नीतू , शिवा मिश्रा , कांति मिश्र । विष्णु पाठक , मंजू मिश्र ,जगदीश मिश्र , अजय मिश्र , शिखा श्रीवास्तव , सविता वर्मा , रेणु अवस्थी ।
समापन अवसर पर समूचे जनपद में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व जल संरक्षण का संकल्प लिया गया ।


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button