Newsbeat

बहराइच : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बहराइच के शिक्षकों ने लहराया परचम, अर्चना, प्रियंका, व ऊषा समेत आधा दर्जन शिक्षकों ने जीत हासिल कर बढ़ाया जिले का सम्मान

बहराइच : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बहराइच के शिक्षकों ने लहराया परचम, अर्चना, प्रियंका, व ऊषा समेत आधा दर्जन शिक्षकों ने जीत हासिल कर बढ़ाया जिले का सम्मान

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट व पपेट्री प्रतियोगिता में बहराइच के शिक्षकों की मेधा से जनपद का नाम रोशन हुआ है। छात्रों के लिए न्यूनतम खर्च पर आसानी से कक्षा में टीएलएम निर्मित कर प्रभावी शिक्षण करने वाले 600 से अधिक नवाचारी शिक्षको की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता तीन चरणों मे आयोजित हुई।

बहराइच : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा स्वतन्त्रता के अमृत महोत्सव समापन पर जिला स्तरीय ‘इंडिया से भारत की ओर’ विषय पर संगोष्ठी हुई आयोजित

प्रथम राउंड डायट पर, द्वितीय राउंड ऑनलाइन गूगल मीट पर तथा अंतिम राउंड एससीआरटी निदेशालय निशातगंज लखनऊ में अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित हुआ।

बहराइच : जरवल के जतौरा में लोकपाल की जांच में खुली विकास कार्यों की पोल,बृक्षारोपण, तालाब और गैर जनपद की सडक निर्माण का पैसा निकाल किया लाखों का घोटाला

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा मानदण्डों के पैमाने पर अंतिम रूप से अर्ह पाए गए कुल 90 शिक्षकों की सूची जारी की। जिसमे जनपद से कुल 06 शिक्षको का चयन हुआ है।

बस्ती : पोती और बाबा का रिस्ता हुआ तार-तार,बाबा ने पोती से जबरन किया बलात्कार

बहराइच के जरवल विकास खण्ड से उ०प्रा०वि० भौली की शिक्षक अर्चना पांडेय, चित्तौरा से उ०प्रा०वि० डीहा की शिक्षक प्रियंका चौबे, हुजूरपुर से प्रा०वि० सरवा की शिक्षक ऊषा सिंह, शिवपुर से प्रा०वि० खुरहा के शिक्षक विनोद कुमार, रिसिया से प्रा०वि० बहबोलिया की शिक्षक दीपांजलि, चित्तौरा से प्रा०वि० शेखापुरवा की दयावंती विजेता घोषित हुए।

बहराइच : जरवल क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों में अनदेखी से नाराज सदस्यों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन,दबंग ठेकेदार पर खडण्जा व इण्टर लाकिंग कार्य में घटिया ईंट लगाकर सरकारी धन के बन्दर बांट का आरोप

प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा के साथ इन्हें विजेता प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। जनपद के शिक्षको की इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच अव्यक्त राम तिवारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित शिक्षको को शुभकामनाएं प्रदान की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button