बहराइच : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बहराइच की आंचल श्रीवास्तव तथा प्रीति मिश्रा बनी विजेता, संयुक्त निदेशक के हाथों हुयी सम्मानित
बहराइच : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बहराइच की आंचल श्रीवास्तव तथा प्रीति मिश्रा बनी विजेता, संयुक्त निदेशक के हाथों हुयी सम्मानित
राज्य शैक्षिक अनुसन्धान व प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता व नाटक प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को हुआ प्रमाण पत्र का वितरण
बहराइच : दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के गेट पर किसान नेताओं का प्रदर्शन
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के लिए छात्रों को कक्षा शिक्षण प्रभावी व रोचक बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शिक्षको के बीच कहानी सुनाने की प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी शिक्षकों को एससीआरटी निशातगंज लखनऊ में सादे कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरित किये गए जिसमे बहराइच के 2 शिक्षको को निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह, संयुक्त निदेशक अजय कुमार, सहायक निदेशक अब्दुल मुबीन के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण
उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद के चित्तौरा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कमोलिया खास की सहायक अध्यापिका आँचल श्रीवास्तव व पयागपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय खुटेहना की सहायक अध्यापिका प्रीती मिश्रा का चयन विजेता सूची में हुआ था।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार दोनों शिक्षिकाओ को लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशालय में उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में प्रमाण पत्र मिला। वहीं जनपद में जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर के प्राचार्य उदयराज ने उक्त दोनों शिक्षकों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।