Newsbeat
बहराइच : तेज रफ्तार कार ने साइकिल को मारी टक्कर, महिला की मौत,युवक की हालत गम्भीर

बहराइच : तेज रफ्तार कार ने साइकिल को मारी टक्कर, महिला की मौत,युवक की हालत गम्भीर
लखनऊ बहराइच हाईवे पर साइकिल से जा रहे मां और भतीजे को कार ने टक्कर मार दी जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई और गम्भीर हालत में युवक को सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया है।
कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के भखरौली निवासी सीताराम पुत्र राम लखन ने कैसरगंज थाने में तहरीर दिया है कि मेरी बहन कुसमा पड़ोस के लड़के नंदन के साथ मजदूरी लेने के लिए कनपुरवा गई थी। घर वापस वापस आते समय लखनऊ से बहराइच की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी,जिससे बहन कुसमा की मौके पर ही मृत्यु हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज मे भर्ती कराया है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।