Newsbeat

बहराइच : योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए 11 लाख से अधिक लोग,राज्य मंत्री के साथ भारी संख्या में लोंगो ने किया योगाभ्यास

बहराइच : योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए 11 लाख से अधिक लोग,राज्य मंत्री के साथ भारी संख्या में लोंगो ने किया योगाभ्यास

के.के.मिश्रा बहराइच

बहराइच 21 जून। अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर इन्दिरा गॉधी स्पोर्टस स्टेडियम में विशाल सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के मा. राज्य मंत्री, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग श्री के.पी. मलिक के साथ एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी व अन्य अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह के प्रतिनिधि करणवीर सिंह, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, बहराइच उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी कुलभूषण अरोड़ा सहित गणमान्य एवं प्रबुद्धजन, छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, खिलाड़ी, मीडिया प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

विश्व गायत्री परिवार के योगाचार्य दीप नारायन पाल ने सहयोगी जय प्रकाश वर्मा व अमरेश गिरि के साथ योगाभ्यास का नेतृत्व किया जबकि मंच का संचालन मनी राम वर्मा द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि मा. राज्य मंत्री, वन के.पी. मलिक ने भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन व आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योगा को पहचान दिलाने में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का बहुत बड़ा योगदान है। योग हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर है यह देश के ऋषियों, मुनियों की परम्परा रही है। योग का महत्व विश्व स्तर पर भी बढ़ता जा रहा है। योग के महत्व का उल्लेख वेदों, पुराणों व अन्य धार्मिक ग्रन्थों में भी किया गया है। श्री मलिक ने कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जीे के नेतृत्व में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में त्यौहार की भांति समारोहपूर्वक योगाभ्यास कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित हो रहे हैं।

श्री मलिक ने कहा कि कोरोना काल में भी केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा घर-घर राशन, दवा पहुॅचाने का कार्य किया गया है। वन राज्य मंत्री ने कार्यक्रम के माध्यम से आमजनमानस से अपील की कि आने वाले पौधरोपण अभियान के दौरान अधिकाधिक पौधों को रोपित कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि देश के यशस्वती प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रेरणा एवं प्रयासों से सम्पूर्ण विश्व में योगा की नई पहचान स्थापित हुई है।

आज योग लोगों की दिनचर्या में शामिल हो चुका है। डॉ. त्रिपाठी ने भी भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। जबकि विधायक सदर के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल ने योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने योगाभ्यास कार्यक्रमों में निर्धारित लक्ष्य 06 लाख के सापेक्ष लगभग 11 लाख से अधिक लोगों की सहभागिता के लिए शान्तिप्रिय जनपदवासियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थाओं, सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, स्वयं सेवी व समाजसेवी संस्थाओं, गणमान्य व संभ्रान्तजनों, उद्यमियों एवं व्यापारियों, धर्मगुरूओं, प्रबुद्धजनों, युवक-युवतियों तथा छात्र-छात्राओं व आमजन का आभार ज्ञापित किया। योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वारा के छात्रों द्वारा तथा परिषदीय विद्यालय अजीजपुर की छात्राओं व विद्यालय के विकलांग छात्र दिव्यांश द्वारा योगाभ्यास किया गया।

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि आयोजन स्थल पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की एल.ई.डी. वैन के माध्यम से मा. प्रधानमंत्री जी के योगाभ्यास कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि को ‘एक जनपद एक उत्पाद’ के अन्तर्गत गेहूॅ की डंठल से तैयार कलाकृति व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा योगाभ्यास कराने वाले योगाचार्यो तथा योगाभ्यास में सहयोग के लिए राजेश वर्मा को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जबकि गायत्री परिवार की तरफ से मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को गायत्री साहित्य एवं गायत्री मंत्र चादर भेंट कर सम्मानित किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन से हुआ। योगाभ्यास कार्यक्रम के उपरान्त मुख्य अतिथि ने एमएलसी, डीएम, एसएसपी, सीडीओ व अन्य अतिथियों के साथ स्टेडियम परिसर में पौधरोपण भी किया। उल्लेखनीय है कि जनपद के तहसील व विकास खण्ड मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों, नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों व उनके वार्डो, ग्राम पंचायतों, प्राथमिक, माध्यमिक सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं में भी समारोह पूर्वक आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रमों में भारी संख्या में बड़ी संख्या में योगाभ्यास किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/rnanewsi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5309

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/rnanewsi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5309