बहराइच : युवती को नशीली दवा खिलाकर युवक ने किया रेप, बनाया बीडियो,बीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा शोषण
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Niबहराइच : युवती को नशीली दवा खिलाकर युवक ने किया रेप, बनाया बीडियो,बीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा शोषण
फखरपुर थानाक्षेत्र के एक युवती को युवक ने चाय में नशीली दवा खिलाकर रेप किया और वीडियो बनाकर तीन माह तक लगातार मनमानी करता रहा। युवती के एतराज जताने पर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फखरपुर थाने के एक गांव की रहने वाली एक युवती तीन महीने पहले इलाज कराने के लिए शहर आई थी। दवा लेने के बाद वह अपने गांव आ रही थी रोडवेज बस अड्डे पर गांव के ही युवक मिला। गांव में रहने से युवती पहचानती थी। उसने कहा चलो चाय पी लेते हैं फिर साथ घर चलेंगे। बस अड्डे के बगल एक होटल में लेकर गया।
चाय में नशीली दवा पिलाकर उसके साथ रेप किया, और उसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल की धमकी देकर घर पर भी तीन माह में कई बार रेप किया। चार सितंबर को युवक ने युवती से फिर शहर चलने के लिए दबाव बनाया।
युवती ने शहर चलने से इन्कार किया तो आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परिजनों को जानकारी हुई। युवती परिजनों के साथ थाने पहुंची, उसने पुलिस को तहरीर दी है।