बहराइच : मेधावी छात्र-छात्राओं को मिली टैबलेट की सौगात,प्रतियोगी परीक्षा में चयनित हुए थे 25 लाभार्थी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

बहराइच 05 अगस्त। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अघ्ययनरत आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्र-छात्राओं को निकट भविष्य में मेडिकल व इंजीनियरिंग नीट व जेईई जैसी प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं में सपोर्ट देने के उद्देश्य से नीति आयोग के सहयोग से बाईजूस व आकाश जैसी कोचिंग संस्थानों द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगी परीक्षा में चयनित किये गये छात्र-छात्राओं में से 25 छात्र-छात्राओं को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बाईजूस व आकाश कोचिंग संस्थान की ओर से टैबलेट का वितरण किया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल ने बताया कि जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई प्रतियोगी परीक्षा में विद्यालयों की ओर से 200 छात्र-छात्राओं की सूची उपलब्ध करायी गयी थी। राजकीय इण्टर कालेज बहराइच में आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 164 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे। लिखित परीक्षा के परिणाम के अनुसार 43 परीक्षार्थी मानकों पर खरे उतरे। जिसमें से 08 परीक्षार्थी कक्षा 09 में अध्ययनरत हैं। जबकि शेष 35 सफल परिक्षार्थियों में 10 के अभिभावकों द्वारा स्वयं के संसाधन से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कराये जाने की बात कही गई। शेष बचे हुए 25 सफल मेधावी छात्र-छात्राओं को बाईजूस व आकाश संस्था की ओर से टैबलेट उपलब्ध कराया गया है। इन छात्र-छात्राओं को संस्थान द्वारा ऑनलाइन व आफॅलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सपोर्ट प्रदान की जायेगी।
डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण करते हुए कहा कि इसे एक अवसर के रूप में स्वीकार करें। संस्थान की ओर से प्रदान किये गये इलेक्ट्रानिक डिवायस तथा गुरूजनों से मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षा की बेहतर तैयारी कर जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर डीडी एग्री टी.पी. शाही, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चन्द्रपाल, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीएमएस डॉ ओ.पी. चौधरी, कोचिंग संस्था के सीनियर फैकल्टी प्रवीण कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।