बहराइच : मेडिकल कैम्प लगाकर मौसमी बीमारियों एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बीमारियों के बारे में किया जागरूक
बहराइच : मेडिकल कैम्प लगाकर मौसमी बीमारियों एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बीमारियों के बारे में किया जागरूक
विशेष संवाददाता विनय कुमार शुक्ला बहराइच
कासा लखनऊ द्वारा मेडिकल कैम्प आपदा युवा स्वयं सेवक दल की अगुवाई में कासा लखनऊ के सहयोग से मणि इंटर कॉलेज जैतापुर के प्रांगण में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया कैंप का मुख्य उद्देश्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मौसमी बीमारियों की जानकारी एवं उसके बचाव के के तारीको पर लोगों को जागरूक करना एवं कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगवाने हेतु लोगों को प्रेरित करना था कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं चिकित्सक ग्लोबल हॉस्पिटल लखनऊ से डॉक्टर अशोक सिंह व कैसरगंज सीएचसी से बीसीपीएम रामप्रसाद शर्मा जी ने लोगों को मौसमी बीमारियों के बारे में बताया एवं साथ ही साथ खानपान व स्वच्छ पेयजल कैसा होना चाहिए उसके बारे में लोगों को तुलनात्मक तरीके से जानकारी दी।
संगठन एवं कासा लखनऊ के सहयोग से प्राप्त जानकारी से निश्चित ही बाढ़ के समय एवं पश्चात ये परिवार अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे पाएंगे कार्यक्रम में दिनेश अवस्थी, राजकुमार शाहू, संतोष कुमार, शेषनारायण,सुरेन्द्र गौतम लक्ष्मी, वन्दना, पप्पू गौतम, राजकुमारी, राधा, सुनैना आदि मौजूद रहे।