बहराइच : मृतक सिपाही को पूरे सम्मान के साथ पुलिस लाइन में दी गयी अन्तिम विदाई, जिला पंचायत अध्यक्ष के गनर रहे अजय सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुयी थी मौत
बहराइच : मृतक सिपाही को पूरे सम्मान के साथ पुलिस लाइन में दी गयी अन्तिम विदाई, जिला पंचायत अध्यक्ष के गनर रहे अजय सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुयी थी मौत
जिला पंचायत अध्यक्ष के गनर रहे आरक्षी अजय सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। आरक्षी के मौत की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारियों मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त की तथा सूचना आरक्षी के परिजनों को दी। मृत आरक्षी अजय कुमार सिंह के परिजनों ने पहुंचकर हंगामा भी किया। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी सहित पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर मृतक आरक्षी के परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया।
मृतक आरक्षी के शव का डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया तथा वीडियोग्राफी भी करायी गयी। पोस्टमार्टम के उपरांत बहराइच पुलिस के द्वारा पुलिस लाइन बहराइच में पूरे सम्मान के साथ मृतक आरक्षी को अंतिम विदाई दी गई ।
इस दौरान दौरान आरक्षी अजय कुमार के परिजन भी मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।