बहराइच : मीडिया बन्धुओं ने घण्टाघर चौक से निकाली तिरंगा यात्रा, डीएम व एसपी ने दिखाई हरी झण्डी
बहराइच : मीडिया बन्धुओं ने घण्टाघर चौक से निकाली तिरंगा यात्रा,
डीएम व एसपी ने दिखाई हरी झण्डी
बहराइच 16 अगस्त। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा तथा प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत आयोजित होने वाले ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ तथा ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम में सशक्त सहभागिता के उद्देश्य से स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा घण्टाघर चौक से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसे जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली में शामिल सभी मीडिया बन्धु आपने हाथों में तिरंगा थामें ‘‘भारत माता की जय’’ तथा ‘‘वंदेमातरम’’ का नारा लगाते हुए घण्टाघर से पीपल तिराहा, कचेहरी रोड होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिषद स्थित त्रिमूर्ति स्थल पर पहुॅची। यहॉ पर रैली सभा के रूप में परिवर्तित हो गई जिसे वरिष्ठ पत्रकार सतीश कुमार श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए तिरंगा यात्रा के लिए आयोजक साथियों को बधाई देते हुए कहा कि तिरंगा का सम्मान करना हर भारतीय का नैतिक कर्तव्य है। रैली के संयोजक पत्रकार संजय मिश्रा ने सभी साथी पत्रकारों का आभार ज्ञापित किया। वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल रहमान उर्फ बच्चे भारती के नेतृत्व में राष्ट्रगान के सामूहिक गायन से रैली का समापन हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बिपिन चन्द्र अग्रवाल, एस.एम.एस. जै़दी, हेमन्त मिश्रा, एस.पी. मिश्रा, एस.एम.ए. कादरी, मनीष मल्होत्रा, रफीउल्ला खॉ उर्फ गुड्डू, परवेज़ रिज़वी, ताहिर हुसैन, अनीस अहमद सिद्दीकी, सै. कल्बे अब्बास, प्रवीण श्रीवास्तव, प्रभन्जन शुक्ला, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, ताहिर हुसैन सहित प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक तथा सोशल प्लेटफार्म से जुड़े मीडिया प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।