Newsbeat

बहराइच : मिसमैच किसानों का डाटा कृषि विभाग को उपलब्ध करायें बैंक: डीएम

बहराइच : मिसमैच किसानों का डाटा कृषि विभाग को उपलब्ध करायें बैंक: डीएम

बहराइच 05 सितम्बर। प्रधानमंत्री किसान सम्मानि निधि योजना के ऐसे किसान जिनका डाटा पीएम किसान पोर्टल पर फीड है परन्तु मिसमैच के कारण किसानों का पता व मोबाइल नम्बर नहीं प्राप्त हो रहा है।

पढे़,लखनऊ : यूपी के बहराइच समेत 24 जिलों में मनरेगा लोकपाल खोल रहे विकास कार्यों में घोटाले की पोल,सरकारी धन को लूटने वालों की बढी बेचैनी https://newstodayup.com/?p=5543

ऐसे किसानों के बैंक खातों से मोबाइल नम्बर व पता एकत्र कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग व बैंकों के साथ आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये कि ऐसे शत प्रतिशत किसानों के मोबाइल नम्बर व पता इत्यादि कृषि विभाग को यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि जिले की पीएम किसान सम्मान निधि के शत प्रतिशत लाभार्थियों का डाटा पीएम किसान पोर्टल पर फीड कराया जा सके।

पढे़,बहराइच : सुसाइड का टर्निंग प्वाइंट बना संजय सेतु,कई जिलो के लोग अब तक कर चुके सुसाइड,समाजसेवी ने अधिकारियों को भेजा पत्र https://newstodayup.com/?p=5634

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस कार्य में किसी बैंक के स्तर से लापरवाही व उदासीनता पायी जाती है तो सम्बन्धित बैंक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बैंक के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। इसमें सभी बैंक व्यक्तिगत रूचि लेते हुए सक्रिय सहयोग प्रदान करें ताकि जिले के सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ दिलाया जा सके।

पढे़,लखीमपुर : किसान नेता राकेश टिकैत पर गम्भीर धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही https://newstodayup.com/?p=5645

जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों का भू-लेख सत्यापन डाटा फीडिंग व अपलोडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। ऐसे किसान जिनका डाटा मिसमैच के कारण नहीं मिल पा रहा है बैंक ऐसे किसानों के बैंक खातों से उनके मोबाइल नम्बर, आधार, पता इत्यादि का विवरण कृषि विभाग को अविलम्ब उपलब्ध करा दे ताकि सभी किसानों का डाटा किसान पोर्टल पर फीड किया जा सके।

बहराइच : जरवल के जतौरा में लोकपाल की जांच में खुली विकास कार्यों की पोल,बृक्षारोपण, तालाब और गैर जनपद की सडक निर्माण का पैसा निकाल किया लाखों का घोटाला

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडीडीआरडीए पी.एन. यादव, जिला पंचायत राज्य अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, बैंक प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बहराइच : जरवल क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों में अनदेखी से नाराज सदस्यों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन,दबंग ठेकेदार पर खडण्जा व इण्टर लाकिंग कार्य में घटिया ईंट लगाकर सरकारी धन के बन्दर बांट का आरोप

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button