बहराइच : मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर महिला की मौत,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
बहराइच : मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर महिला की मौत,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
के.के.मिश्रा बहराइच
मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई। महिला अपने घर से जरवलरोड बाजार जा रही थी कि रास्ते में मिट्टी लदे वाहन के पास से गुजरते समय पहिए के नीचे दब जाने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना शनिवार शाम पाच बजे की है ।थाना जरवल रोड के ग्राम पंचायत धंवरिया के मजरा भवानी पुरवा निवासी कृष्ण कुमार वर्मा की 40 वर्षीय पत्नी सुनीता वर्मा किसी काम से जरवलरोड बाजार जा रही थी कि अचानक मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली के बगल से गुजरने पर चपेट मे आ गयी,जिससे दबकर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।मौके पर पहुंची जरवलरोड पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है तथा पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।