बहराइच : महिला सशक्तिकरण में आरसेटी का एक और कदम वित्तीय साक्षारता कार्यक्रम का समापन
बहराइच : महिला सशक्तिकरण में आरसेटी का एक और कदम वित्तीय साक्षारता कार्यक्रम का समापन
बहराइच 10 अगस्त। इण्डियन बैंक स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच द्वारा 06 दिवसीय वित्तीय साक्षारता कार्यक्रम सीआरपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 प्रेम नाथ यादव, अग्रणी जिला प्रबन्धक अमित गौरव, डीएमएम अनुराग पटेल, राहुल कुमार डीएमएम द्वारा श्रीमती रीति कुमारी निदेशक की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने 35 प्रशिक्षार्थियों को अपने कर कमलों द्वारा प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र व टुल किट का वितरण किया। मुख्य अतिथि ने महिलाओं को प्रशिक्षण प्राप्त वित्तीय साक्षारता जन-जन तक पहुचाने लिये प्रेरित किया। उन्होने कहा इससे आप लोग आत्म निर्भर बनेगी। साथ-साथ अपने-अपने ग्राम पंचायतों में वित्तीय समावेशन का लक्ष्य प्राप्त कर देश के विकास में भी योगदान करेगी। सभी महिलाएं विभिन्न ब्लाक के अर्न्तगत विभिन्न समूहों से जुडी हुई है। इस अवसर पर नकछेद प्रसाद, बलवन्त सिंह एफ0एल0सी0 सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।