बहराइच : महिला के साथ हुयी लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार ,लूट के 32000 रुपये, मोटर साइकिल, देशी तमन्चा और कारतूस बरामद
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच : महिला के साथ हुयी लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार ,लूट के 32000 रुपये, मोटर साइकिल, देशी तमन्चा और कारतूस बरामद
पिछले दिनों कोतवाली देहात क्षेत्र में महिला के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है अपर पुलिस अधीक्षक नगर और ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया की लूट के दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया है। इनके कब्जे से नगदी, बाइक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पढे़,बहराइच : गेरुआ नदी के किनारे बकरी चराने गयी महिला को पानी भरते समय नदी में खींच ले गया मगरमच्छ, मौत,परिजनों मे मचा हाहाकार https://newstodayup.com/?p=5685
थाना कोतवाली देहात के ग्राम मसीहाबाद गांव के पहले रोड पर तीन दिन पहले एक महिला का 30 हजार रुपए लूटकर लुटेरे फरार हो गए थे। पुलिस ने मु 0 अ 0 सं 0 499/2022 धारा 392 भादवि ० पंजीकृत कर खुलासे हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था।
पढे़,बहराइच : हल्की सी बरसात में टापू बना जरवलरोड बाजार, नालियों पर अतिक्रमण के चलते नही होती सफाई, ब्यापारियों के घरों और दूकानों मे घुसा पानी,आक्रोश https://newstodayup.com/?p=5661
पुलिस को मुखवीर खास से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मसीहाबाद के पास महिला से जो लूट हुई थी उस घटना से सम्बन्धित दो व्यक्ति गोलवा घाट पुल हाइवे रोड पर मोटर साइकिल के साथ किसी के आने के इन्तजार में कही जाने की फिराक में खड़े है।
पढे़,लखनऊ : यूपी के बहराइच समेत 24 जिलों में मनरेगा लोकपाल खोल रहे विकास कार्यों में घोटाले की पोल,सरकारी धन को लूटने वालों की बढी बेचैनी https://newstodayup.com/?p=5543
सूचना पर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात सतेन्द्र बहादुर सिंह ,उ 0 नि 0 रवीन्द्र प्रसाद ,उ 0 नि 0 श्री महेन्द्र कुमार ,हे 0 का 0 मनोज कुमार , का 0 मो ० अख्तर , का 0 विनोद कुमार सोनकर, का ० शशांक यादव , का ० दीपक सिंह ,का ० अनिल कुमार पटेल ,म ० का ० अनुपम यादव ,म ० का ० कोमल थाना के साथ पहुंचकर गोलवाघाट पुल नानपारा मार्ग पर उन दोनो व्यक्तियों को मोटर साइकिल के साथ पकड़ लिया ।
पढे़,बहराइच : सुसाइड का टर्निंग प्वाइंट बना संजय सेतु,कई जिलो के लोग अब तक कर चुके सुसाइड,समाजसेवी ने अधिकारियों को भेजा पत्र https://newstodayup.com/?p=5634
पुलिस की पूंछतांछ में अपना नाम सैफ अली पुत्र मोबिन नि ० बंजारी मोड़ दा ० शेखदहीर थाना को ० देहात,आमीर पुत्र सिकन्दर निवासी बंजारी मोड़ दा ० शेखदहीर थाना को ० देहात बताया । इनके द्वारा घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त दानिश पुत्र एजाज नि ० बंजारी मोड़ दा ० शेखदहीर थाना को ० देहात बहराइच को बताया गया जो फरार है,गिरफ्तार नहीं हुआ है।
पढे़,लखीमपुर : किसान नेता राकेश टिकैत पर गम्भीर धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही https://newstodayup.com/?p=5645
इनके कब्जे से लूट का मु ० 32000 हजार रूपया ,एक अदद आधार कार्ड ,एक अदद डी.एल.,एक अदद ATM कार्ड ,एक अदद मोबाइल फोन ,एक अदद मोटर साइकिल आपाची TVS 7,एक अदद तमन्चा देशी 12 बोर ,दो अदद जिन्दा कार ० 12 बोर बरामद की गयी है।