Newsbeat
बहराइच : महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार,जेल रवाना

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये गये अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक रूदल बहादुर सिंह ,उ0नि0 अश्वनी पाण्डेय,हे0का0 विजय शंकर सिंह,का0 कृष्ण कुमार सिंह,ज्ञानेन्द्र कुमार ने महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म मे वांछित आरोपी आल्हा उर्फ अजय कुमार यादव पुत्र पदारथ यादव उर्फ पद्दन यादव निवासी बेलभरिया दा0 कल्याणपुर थाना रुपईडीहा व ननके वर्मा उर्फ ननकऊ पुत्र इन्द्रास वर्मा निवासी बेलभरिया दा0 कल्याणपुर थाना रुपईडीहा को मुखविर की सूचना पर कटरा मोड जमोग बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।