बहराइच : महिला की जमीन कब्जाने के विरोध में भाकियू का धरना जारी,प्रशासनिक अधिकारियों पर लगाया उपेक्षा का आरोप
बहराइच : महिला की जमीन कब्जाने के विरोध में भाकियू का धरना जारी,प्रशासनिक अधिकारियों पर लगाया उपेक्षा का आरोप
के.के.मिश्रा बहराइच
तहसील नानपारा में भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष साधु राम वर्मा की अगुवाई में किसानों की समस्याओं को लेकर दिनांक 14 जुलाई से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन तहसील के प्रांगण में किया जा रहा है। गरीब महिला की जमीन को दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत उपजिला अधिकारी व क्षेत्राधिकारी नानपारा से की गई लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नही दिया। क्षेत्रीय लेखपाल गलत रिपोर्ट लगाकर गरीब महिला को परेशान कर रहा है। उप जिला अधिकारी के द्वारा गरीब महिला के प्रकरण को आज तक संज्ञान में नहीं लिया गया जिससे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। तहसील अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता में बताया गया कि यदि किसानों की समस्याओं का निराकरण तत्काल नहीं किया जाता है तो रोड भी जाम किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।