Newsbeat

बहराइच : महिलाओं को बैठक में दी आत्म निर्भर बनने की जानकारी

बहराइच : महिलाओं को बैठक में दी आत्म निर्भर बनने की जानकारी

जरवलरोड थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बंभोरा के पंचायत भवन में समूह से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।BBM शैलेन्द्र ने संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की और साथ ही साथ बताया कि महिलाएं अपना काम और बेहतर कैसे कर सकती हैं।

बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण

जैसे बैंक सखी, समूह सखी ग्राम संगठन से संबंधित जो भी पदाधिकारी है,सबके कार्य अलग अलग है और कार्य से संबंधित आधिकारी से भी आप सहायता लेे सकते है।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र मुस्तफाबाद डॉ गीता ने स्वास्थ्य से संबंधित महिलाओं को टीका कारण कितना महत्तव पूर्ण है।

बहराइच : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने देखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज का हाल,जल्द मिलेगी एक्सरे की सौगात

और टीका लगाने से महिला एवम् बच्चो को लाभ बताया । और साफ़ सफ़ाई के साथ साथ खान पान के विषय में बताया।इसी क्रम में चाइल्ड लाइन प्रभारी सरिता सिंह ने महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि।बच्चो से काम नहीं करवाए।उनका नामांकन कराएं। और विद्यालय भेजे।तथा बच्चियों का कम उम्र में विवाह ना करें।

बहराइच : जरवल क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों में अनदेखी से नाराज सदस्यों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन,दबंग ठेकेदार पर खडण्जा व इण्टर लाकिंग कार्य में घटिया ईंट लगाकर सरकारी धन के बन्दर बांट का आरोप

उन्हें पदने दे।तथा साथ ही साथ टोल फ्री नम्बर की जानकारी दी गई। और सबसे जरूरी चीज बताया गया है बच्चो से संबंधित परेशानी के लिए 1098को अवगत कराएं।बैठक में कई ग्राम पंचायत की समूह सखी,बैंक सखी।VO बुक कीपर ग्राम संगठन पदाधिकारी मौजूद रहीं।

बस्ती : पोती और बाबा का रिस्ता हुआ तार-तार,बाबा ने पोती से जबरन किया बलात्कार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button