बहराइच : मन्त्री ने किया गौशाला का निरीक्षण,पशुओं के लिए भूसा व हरे चारे के समुचित प्रबंधन के दिए निर्देश
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच : मन्त्री ने किया गौशाला का निरीक्षण,पशुओं के लिए भूसा व हरे चारे के समुचित प्रबंधन के दिए निर्देश
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
विकासखंड कैसरगंज के ग्राम पंचायत परसेंडी में मंत्री अनिल राजभर ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान पशुओं की उचित देखभाल हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी को समय-समय पर इनका उपचार करने के लिए निर्देशित किया।
प्रत्येक गौशाला में समय समय पर पहुंचकर उनका टीकाकरण तथा उनका स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखें। गौशाला की साफ सफाई पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की गौशालाओं में ऐसे ही साफ-सफाई रहेगी तो बीमारियां दूर हो जाएंगी ।उन्होंने खंड विकास अधिकारी कैसरगंज अजीत कुमार सिंह को निर्देशित किया पशुओं के चारे के लिए भूसा और हरे चारे की व्यवस्था हर समय उपलब्ध कराते रहें।
जिससे गौशाला में रह रहे पशुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना होने पाए। सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक गौशालाओं में समुचित व्यवस्था बनाए रखें ।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश्वर प्रताप, ग्राम प्रधान परसेंडी रियाज अहमद सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजेश सिंह रिजवान अहमद दुर्गा प्रसाद निरंकार वर्मा सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।