बहराइच : मनरेगा लोकपाल की जांच मे हुयी घोटाले की पुष्टि,कार्यवाही पेन्डिंग,उच्च न्यायालय ने दिया डीएम को कार्यवाही का निर्देश
बहराइच : मनरेगा लोकपाल की जांच मे हुयी घोटाले की पुष्टि,कार्यवाही पेन्डिंग,उच्च न्यायालय ने दिया डीएम को कार्यवाही का निर्देश
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
ग्राम पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु भारत सरकार द्वारा राज्यों में लोकपाल नियुक्त किए गए हैं। इसी के क्रम में जनपद बहराइच के विकासखंड हुजूरपुर के ग्राम पंचायत नकहरा अब्बू पुर में मनरेगा लोकपाल उमेश तिवारी ने जांच की।
जांच में विना काम कराए 7 लाख 29 हजार 3 सौ रुपए निकाल लिए गए।मनरेगा लोकपाल ने ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव, एवं पूर्व पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र भेजा है जो ढाई महीने से लंबित है। शिकायतकर्ता ने कार्रवाई के लिए उच्च न्यायालय की शरण ली जिस पर न्यायालय ने डीएम को तीन सप्ताह के अन्दर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
हुजूरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत नकहरा अब्बुपुर के सुनील कुमार पुत्र इंद्रजीत ने मनरेगा लोकपाल को पत्र भेजकर गांव में विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की थी।
मनरेगा लोकपाल उमेश कुमार तिवारी ने अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत में स्थलीय जांच की ।लोकपाल की जांच में विकास कार्यों में 7 लाख 29 हजार 3 सौ रुपये जाली दस्तावेज तैयार पर निकाले जाने की पुष्टि हुयी। मनरेगा लोकपाल उमेश तिवारी ने जिलाधिकारी समेत प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर सरकारी धनराशि की रिकवरी कराए जाने एवं जांच में दोषी पाए गए ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव, एवं पूर्व पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराए जाने का आदेश भी पारित किया था ।
बहराइच : दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के गेट पर किसान नेताओं का प्रदर्शन
दो माह व्यतीत होने के बाद भी जिले के जिम्मेदार अधिकारियो ने भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध ठोस कदम नहीं उठाया तो शिकायतकर्ता सुनील कुमार ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कार्यवाही की मांग की। उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने जिलाधिकारी बहराइच को तीन सप्ताह के अन्दर कार्यवाही का निर्देश दिया है।