बहराइच: मनरेगा में जेसीबी से खोदवाया तालाब, ग्रामीणों में आक्रोश
बहराइच: मनरेगा में जेसीबी से खोदवाया तालाब, ग्रामीणों में आक्रोश
के.के.मिश्रा बहराइच
कैसरगंज ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेवली में मनरेगा का कार्य जेसीबी से कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रेवली के मजरा हिंदू पुरवा के निकट भकोसा नाला पर मिट्टी पटाई का कार्य सहायक विकास अधिकारी कैसरगंज की मिलीभगत से रात्रि में जेसीबी द्वारा कराया जा रहा है।
वहीं ग्रामीण मजदूरों के द्वारा बताया गया कि हम लोगों का नाम मनरेगा में अंकित है उसके बावजूद मनरेगा का कार्य जेसीबी से रात्रि में कराया जा रहा है।
इस संबंध में जब मीडियाकर्मी द्वारा मौके पर जाकर जायजा लिया गया तो ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि में जेसीबी द्वारा सड़क बनाने का कार्य किया जाता है और दिन में फावड़े से उसकी पहचान मिटा दी जाती है।
निशान मिटाने के बावजूद भी जेसीबी द्वारा खुदाई कराये जाने के सबूत मिल रहे हैं खुदाई में जेसीबी का पहिया तथा खोदने वाली मशीन के निशान को देखा गया। ग्राम पंचायत रेवली के मजरा दनावल निवासी संतोष कुमार तथा गोविंद, मोती आदि ने मीडिया कर्मी से बताया कि हम लोगों का मनरेगा में नाम अंकित है उसके बावजूद नरेगा का कार्य हम लोगों को नहीं दिया जाता है जिससे हम लोगों को जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया कर्मी द्वारा गहराई से छानबीन करने पर पता चला है कि कैसरगंज के संपूर्ण ब्लॉक क्षेत्र में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से मजदूरों की फर्जी लिस्ट बनाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। मजदूर खातेदारों को चौबीस सौ रुपया निकालने पर मात्र 300 रुपया देकर सारा पैसा प्रधान द्वारा वापस ले लिया जाता है तथा उस पैसे को ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा बंदरबांट कर लिया जाता है।
मोदी तथा योगी सरकार ग्रामीण मजदूरों के लिए चाहे जितना अथक प्रयास करे फिर भी सारा प्रयास ब्लॉक कैसरगंज के प्रधानों द्वारा ठेंगा दिखाया जा रहा है।