Newsbeat

बहराइच : मदरसा फुरकानिया से निकले तिरंगा यात्रा में दिखा बच्चों का उत्साह, समाजसेवी रजीउद्दीन बच्छन और वरिष्ठ पत्रकार अशोक सोनी ने की अगुवाई

बहराइच : मदरसा फुरकानिया से निकले तिरंगा यात्रा में दिखा बच्चों का उत्साह, समाजसेवी रजीउद्दीन बच्छन और वरिष्ठ पत्रकार अशोक सोनी ने की अगुवाई

जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर बहराइच-लखनऊ मार्ग पर नगर पंचायत जरवल के मदरसा फुरकानिया से निकले तिरंगा यात्रा का जलूस व उसके हुजूम को देख नगर वासियों के बीच चर्चा का विषय बन गया तो दूसरी ओर मदरसे के बच्चों के भीतर राष्ट्रप्रेम देख लोग दाँतो तले उंगली दबाने पर मजबूर भी हुए नौनिहाल मदरसा के बच्चे भारत माता की जय व जंगे आजादी अमर रहे हिंदुस्तान जिंदाबाद के गगन भेदी नारे ने लोगो को अपनी ओर बरबस ही आकर्षित कर रहा था।

बताते चले आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर जरवल के मदरसा फुरकानिया से निकाला गया तिरंगा यात्रा की अगुवाई कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार व वरिष्ठ समाजसेवी अशोक सोनी तथा भारतीय किसान यूनियन यूथ के राष्ट्रीय महासचिव रजीउद्दीन ने किया जो एतिहासिक सग्ल मे निकले तिरंगा यात्रा के जलूस की लोगो ने खूब तारीफ की जो चर्चा का विषय रहा।तिरंगा यात्रा कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाकर के नगर पंचायत कार्यालय में समापन किया गया जिसमें शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरा सहयोग दिया।

इस मौके पर जरवल कस्बा चौकी प्रभारी आर एस यादव मैं फोर्स के साथ तैनात रहे के अलावा मदरसा फुर्कानिया के प्रिंसिपल अब्दुल मुईद साहब,मौलाना इमरान,मौलाना शकील नदवी सुनील कुमार गुप्ता, साहिबे आलम , मुकीद सिद्दीकी, तुफैल उवैसी , मास्टर सफवान मौलाना तलहा, आवेश अंसारी, मोहम्मद शादान शादाब पहलवान ,राम उदित शर्मा,अरसद आलम आदि तमाम कस्बे के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।दूसरी तरफ नगर पंचायत जरवल के कार्यालय से भी तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें निकाय कर्मियों ने अमृत महोत्सव को धूमधाम मानने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button