Newsbeat

बहराइच : मतदेय स्थलों को अन्तिम रूप देने के सम्बन्ध में बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

बहराइच : मतदेय स्थलों को अन्तिम रूप देने के सम्बन्ध में बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

बहराइच 03 सितम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1500 मतदाताओं के आधार पर किये जाने के उद्देश्य से जनपद हेतु प्रस्तावित मतदेय स्थलों को अन्तिम रूप प्रदान करने हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

 

डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में आयोग की ओर से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार जनपद में अवस्थित सभी सातों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्रस्तावित किये जा रहे कुल मतदेय स्थलों की संख्या 2698 है। जबकि पूर्व में स्थापित मतदेय स्थलों की संख्या 2902 थी। इस प्रकार सम्भाजन की कार्यवाही के पश्चात कुल 204 मतदेय स्थल कम हुए हैं।
डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि यदि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदेय स्थलों की बात की जाय तो सम्भाजन की कार्यवाही के उपरान्त वि.स.नि. क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) में 371, नानपारा में 363, मटेरा में 375, महसी में 365, बहराइच में 411, पयागपुर में 419 तथा कैसरगंज में 394 कुल प्रस्तावित मतदेय स्थलों की संख्या 2698 है। जबकि सम्भाजन से पूर्व वि.स.नि. क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) में 418, नानपारा में 389, मटेरा में 397, महसी में 374, बहराइच में 421, पयागपुर में 444 तथा कैसरगंज में 459 कुल स्थापित मतदेय स्थलों की संख्या 2902 थी।

 

डीएम ने बताया कि सम्भाजन की कार्यवाही के उपरान्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार कम हुए मतदेय स्थलों की बता की जाय तो पूर्व वि.स.नि. क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) में 47, नानपारा में 26, मटेरा में 22, महसी में 09, बहराइच में 10, पयागपुर में 25 तथा कैसरगंज में 65 कुल कम हुए मतदेय स्थलों की संख्या 204 है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, नानपारा के अजित परेश, पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्या, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव, भाजपा के श्रवण कुमार शुक्ला, सपा के ज़फरउल्ला खॉ बन्टी, कांग्रेस के मुकुन्द जी शुक्ला, राष्ट्रीय नेशनलिस्ट कांग्रेस राजेश श्रीवास्तव, बीएसपी के छोटे लाल, आर.एल.डी. के डॉ. अज़ीमउल्ला खान, कम्युनिस्ट के सै. एम.ए. कादरी, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड के प्रतिनिधि बैजनाथ रस्तोगी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

लखनऊ : यूपी के बहराइच समेत 24 जिलों में मनरेगा लोकपाल खोल रहे विकास कार्यों में घोटाले की पोल,सरकारी धन को लूटने वालों की बढी बेचैनी

 

बहराइच : जरवल क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों में अनदेखी से नाराज सदस्यों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन,दबंग ठेकेदार पर खडण्जा व इण्टर लाकिंग कार्य में घटिया ईंट लगाकर सरकारी धन के बन्दर बांट का आरोप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button