Newsbeat

बहराइच : मतदान केन्द्रों के सम्भाजन के सम्बन्ध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

बहराइच : मतदान केन्द्रों के सम्भाजन के सम्बन्ध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

बहराइच 17 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1500 मतदाताओं के आधार पर किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में आयोग की ओर से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि सम्भाजन की कार्यवाही के दौरान एक मतदान केन्द्र पर 02 से अधिक मतदेय स्थल स्थापित हों, तो उनको यथा सम्भव 1500 मतदाता प्रति मतदेय स्थल के आधार पर समायोजित करने का प्रयास किया जायेगा, ताकि मतदेय स्थलों की संख्या को कम किया जा सके। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों के समायोजन पर विशेष बल दिया गया है।

डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि ऐसे मतदेय स्थल, जिन पर मतदाताओं की संख्या 500 से कम है, उनका भौतिक सत्यापन एवं तार्किक विश्लेषण करते हुए इस बात की सम्भावना का परीक्षण भी किया जायेगा कि क्या ऐसे मतदेय स्थलों को किसी अन्य मतदेय स्थलों के साथ समायोजित किया जा सकता है एवं तदनुसार आवश्यक कार्यवाही सम्पादित की जायेगी।
इसके अलावा यह भी परीक्षण किया जायेगा कि निर्धारित सीमा से अधिक मतदाताओं वाले ऐसे मतदेय स्थल, जहाँ उसी मतदान केन्द्र पर अन्य मतदेय स्थल भी हैं और उन मतदेय स्थलों में मतदाताओं की संख्या अपेक्षाकृत कम है, तो इस सम्भावना और विकल्प पर भी विचार किया जायेगा कि नये मतदेय स्थलों का सृजन किये बिना भौगोलिक रूप से क्षेत्र की सुसम्बद्धता बनाये रखते हुए विद्यमान बूथों पर ही मतदाताओं को पुनर्समायोजित कर दिया जायेगा और ऐसे प्रकरणों में अपरिहार्य परिस्थितियों में ही बूथों में वृद्धि की कार्यवाही की जायेगी।
डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन के पश्चात निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बी.एल.ओ. के छोटे-छोटे समूहों के साथ टेबल टॉप एक्सरसाइज द्वारा परीक्षण करेंगे कि ऐसे मतदान केन्द्र, जहाँ 02 से अधिक मतदेय स्थल स्थापित हैं, उन मतदेय स्थलों को उक्त मतदान केन्द्र के अन्य मतदेय स्थलों में समायोजित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से आवश्यक सुझाव दिये जाने की अपेक्षा की है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, नानपारा के अजित परेश, महसी के रामदास, पयागपुर के दिनेश कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्या, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव, भाजपा के रणविजय सिंह, सपा के ज़फरउल्ला खॉ बन्टी, आर.एल.डी. के डॉ. अज़ीमउल्ला खान सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button