बहराइच : भाजपा के नेता के निधन पर हुआ शोक सभा का आयोजन,पूर्व मन्त्री ने दी श्रद्धांजलि
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच : भाजपा के नेता के निधन पर हुआ शोक सभा का आयोजन,पूर्व मन्त्री ने दी श्रद्धांजलि
किसान इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता व भाजपा नेता के निधन पर भारतीय जनता पार्टी ने एक सभा का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मौजूद रहे।
किसान इंटर कॉलेज जरवलरोड के पूर्व प्रवक्ता व भारतीय जनता पार्टी जरवल मंडल के पूर्व अध्यक्ष शीतल प्रसाद शुक्ला के निधन पर जरवलरोड स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में एक शोक सभा का आयोजन किया गया,जिसमें दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि श्री शुक्ला निर्भीक एवं कुशल संगठन कर्ता थे। उनके कार्यकाल की यादें हम लोगों से जुड़ी हैं। जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश अवस्थी ,पूर्व प्रधानाचार्य रघुनाथ प्रसाद श्रीवास्तव,प्रदीप जयसवाल मण्डल महामंत्री, कमलेश कुमार त्रिपाठी तथा डॉ अमरनाथ विश्वकर्मा ने भी भाजपा नेता के व्यक्तित्व प्रकाश डालते हुए उनके निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया।
इस अवसर पर रामसूरत पांडे, कृष्ण कुमार गुप्ता, आलोक वर्मा, अजय वर्मा पूर्व प्रधान, मनोज राव प्रधान प्रतिनिधि,ऋषि राजपूत,जितेन्द्र सिंह, राम सिंह वर्मा, जोगिंदर सिंह, चंद्रकुमार जैन समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।